अपने प्लॉट में नलकूप खुदवाने के लिए वास्तु के आधार पर सही दिशा का चयन होना बहुत आवश्यक हैं और सही दिशा का चयन करने के लिए हमें स्वंय को पहले इसकी जानकारी होना आवश्यक हैं कि हमें नलकूप प्लॉट की किस दिशा में कराना चाहिए अगर आपको इसकी पहले से जानकारी हैं तो आप वो गलती नहीं करेंगे जो आमतौर पर लोग करते हैं उससे होता क्या हैं कि प्लाट पर मकान बनने के बाद जब गृहस्वामी और उसका परिवार उस मकान में रहना शुरू करते हैं तो उन्हें कुछ समय बाद कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं तो हम जान लेते हैं की हमें कहा नलकूप या बोरिंग करना चाहिए और कहा बोरिंग नहीं करना चाहिए। जिसके बारे में निचे विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं एक बात और आपके लिए ध्यान देने योग्य हैं कि जो नियम बोरिंग के लिए लागु होते हैं वहीं नियम पानी के टैंक के लिए भी लागु होते हैं दोनों के लिए ही दिशा विचार समान होगा साथ ही आप यह भी ध्यान रखें की जहा आप पानी का टैंक बना रहे हैं उसपर आपके परिवार के द्वारा पैदल चलना फिरना कम हो या हो सकें तो ऐसी दिशा चुने जहा उसपर बिल्कुल भी चलना फिरना न हो
1. घर या प्लॉट में बोरिंग या पानी का टैंक हमेशा उत्तर पूरब दिशा में रखना ही शुभ रहता हैं इससे गृहस्वामी का परिवार पुष्ट रहता हैं | 2. वास्तु अनुसार पानी का टैंक या बोरिंग मकान अथवा प्लॉट के पश्चिम दिशा में रखना उत्तम माना जाता हैं इससे घर में सुख संपत्ति बढ़ती हैं | 3. बोरिंग या पानी का टैंक घर के ठीक पूर्व भाग में हो तो ऐश्वर्य की वर्द्धि होती हैं| 4. बोरिंग या पानी का टैंक घर की उत्तर दिशा में हो तो शुभ रहता हैं इससे घर मैं सुख शांति की वृद्धि होती हैं | 5. यदि पानी का टैंक या बोरिंग दक्षिण पश्चिम दिशा मैं हो तो गृहस्वामी एवं उसके परिजनों की मृत्यु होती हैं | 6. यदि पानी का टैंक या बोरिंग दक्षिण दिशा मैं हो तो गृहस्वामी की पत्नी मरती हैं और यदि बीचों बीच ( मध्य ) में हो तो भारी धन हानि होती हैं | 7. यदि पानी का टैंक या बोरिंग वायव्य दिशा में हो तो गृहस्वामी को दुश्मनों का भय रहता हैं और यदि पानी का टैंक या बोरिंग ठीक वायव्य कोण मैं हो तो गृहस्वामी की पत्नी की मृत्यु हो जाती हैं और घर मैं कलह रहता हैं | चित्र मैं वे सभी शुभ स्थान दर्शाये गए हैं जहां वास्तु के अनुसार बोरिंग होना चाहिए या पानी के टैंक का निर्माण होना चाहिए | इस पर आप क्लिक करेंगे तो यह बड़ा हो जायेगा ताकि आप आराम से इसका अध्ययन कर सकें | पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद |
Vastu Tips Boring नलकूप किस दिशा में होना चाहिए
Reviewed by Maaniesh Sharma
on
May 12, 2018
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in the comment box.