आप जो "व्हाट्सएप" मोबाइल पर उपयोग करते हैं। उसके बारें में लगभाग सभी लोग जानते हैं। लेकिन "व्हाट्सएप" को "कंप्यूटर" से लिंक करके "कंप्यूटर" से "व्हाट्सएप" पर पोस्ट कैसे अपलोड या डाउनलोड करते हैं। ये आज भी काफी सारे लोग नहीं जानते हैं। अगर आप "कंप्यूटर" से फ़ोन द्वारा "व्हाट्सएप" को लिंक करके पोस्ट डाउनलोड या अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर में "इंटरनेट" होना जरुरी हैं। उसके बाद सबसे पहले अपने "कंप्यूटर" पर गूगल मुख्य "व्हाट्सएप वेब" सर्च करें। फिर ऊपर जो लिंक दिया है। आप उस "व्हाट्सएप वेब" लिंक पर क्लिक करें। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहाँ पर आपको "व्हाट्सएप वेब" द्वारा दिया गया एक क्यू आर कोड दिखाई देगा जिसे आपको अपने मोबाइल से स्कैन करना हैं। अब आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप की "सेटिंग" पर क्लिक करें यहां आपको "व्हाट्सएप वेब" का एक विकल्प लिंक डिवाइसेज दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद लिंक ए डिवाइसेज पर क्लिक करें और कंप्यूटर पर दिए गए "व्हाट्सएप वेब" के क्यू आर कोड स्कैन कर ले। आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर पर "लॉगिन" हो जाएगा। अब यहां आप जिस दोस्त के फोटो या दस्तावेज डाउनलोड करना चाहते हैं या अपलोड करना चाहते हैं उसके "कॉन्टैक्ट" पर क्लिक करें। आपके उस दोस्त की "कॉन्टैक्ट स्क्रीन" ओपन हो जाएगी। यहां आपको नीचे इमोजी और अटैचमेंट का चिन्ह दिखाई देगा। जहां से क्लिक करके आप आसानी से अपने उस मित्र के व्हाट्सएप पर फोटोज और डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हो। लेकिन यदि आप उस मित्र के व्हाट्सएप से फोटोज और डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको फोटोज और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन के राईट साइड टॉप में आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आप वहाँ से उस फोटोज या डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा उस फोटोज या डॉक्यूमेंट के ऊपरी राईट कार्नर पर आपको एक एरो दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके भी फोटोज या डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद यदि आप व्हाट्सएप को लोग ऑउट करना चाहते हैं तो उसके लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के राईट साइड टॉप में आपको तीन डॉट दिखाई दे रहे होंगे उस पर क्लिक करके आप यहाँ से लोग ऑउट हो सकते हैं। दोस्तों अगर आप किसी और के कंप्यूटर से तस्वीरें या दस्तावेज डाउनलोड या अपलोड कर रहे हैं अथवा बाजार में किसी की दुकान पर व्हाट्सएप से फोटो डाउनलोड या अपलोड करवा रहे हैं तो अपना व्हाट्सएप "लॉगआउट" करना ना भूले। अगर भूल जाते हैं तो आपके व्हाट्सएप डेटा का गलत प्रयोग किया जा सकता है। यह आपकी सहुलियत के लिए कुछ इमेज दी गई हैं जिन में "व्हाट्सएप वेब लिंक, लॉगिन पेज, संपर्क डिस्प्ले, डाउनलोड, कॉपी लेटर, अपलोड या लॉग आउट पेज" दिया गया है। इमेज पर आप जेसे ही क्लिक करेंगे, इमेज ओपन हो जाएगी। "इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।"
How to use Whatsapp in Computer
Reviewed by Maaniesh Sharma
on
April 17, 2018
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in the comment box.